
प्रयागराज। यह भयावह तस्वीर प्रयागराज की है। कोरोना कॉल के बाद एक बार फिर प्रयागराज में लाशों का अंबार दिखाई दिया है। यह लाशें उसी फाफामऊ पुल के नीचे आसपास दिखाई दी हैं जहां कोविड-19 के दौरान बड़ी संख्या में लाशें दिखाई पड़ी थी। यह लाशें ज्यादा पुरानी नहीं है। फाफामऊ पुल के नीचे का मंजर काफी भयावह हो गया है। यह दृश्य देखकर लोग डरे हुए हैं। इस बीच नवनिर्वाचित प्रयागराज के महापौर ने लोगों से इस तरह लाशें नहीं दफनाने की अपील की है। माना जा रहा है कि महंगी लकड़ियों और दाह संस्कार के सामग्री में भारी बढ़ोतरी की वजह से ज्यादातर लोग लाशों को नदी के अंदर गाड़ कर चले जा रहे हैं। जैसे-जैसे पानी उतर रहा है लाशें दिखाई देने लगी है। इस समय सैकड़ों की संख्या में लाशें नजर आ रही हैं और लोगों को फिर पुराना मंजर याद आने लगा है।
More Stories
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
सावधान : पूरी दुनिया में आने वाली है मौत की सुनामी: कोरोना से भी 7 गुना खतरनाक वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में देने वाला है दस्तक: करोड़ों लोगों के जान जाने की आशंका