लखनऊ। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन के अपहरण की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब साध्वी निरंजन लखनऊ के बंथरा इलाके में एक ढाबे के पास रुकी हुई थी। बताया जा रहा है कि ठीक उसी समय एक व्यक्ति उनकी कार में घुसकर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। संयोग से केंद्रीय मंत्री उसे समय कर में नहीं थी। बाद में पुलिस की तगड़ी घेराबंदी और तत्परता से संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी हो गई।
पुलिस के अनुसार मंत्री के अपहरण के प्रयास मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, जब यह वाकया हुआ उस वक्त मंत्री अपनी कार में नहीं थीं. केंद्रीय मंत्री एवं फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली से लखनऊ पहुंची थीं. उन्हें रिसीव करने के लिए उनकी फ्लीट लखनऊ एयरपोर्ट आ रही थी.
मंत्री की फ्लीट लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास रुकी और उनके सहयोगी चाय पीने के लिए उतरे, उसी वक्त एक शख्स ने कार में घुसने की कोशिश की. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने इस मामले में लखनऊ के बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत