प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के रॉयल एकेडमी के छात्र की प्रिंसिपल द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने की खबर मिली है।
जेठवारा: शाहपुर नौबस्ता स्थित रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसे चोटें आई हैं। पिता ने पिटाई से क्षुब्ध होकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सरांय आनादेव गांव के दिलीप सिंह, ने जेठवारा थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका बेटा कपिल सिंह, कक्षा सात का छात्र है। स्लैप डे के नाम पर 15 फरवरी को कक्षा में साथ पढ़ रहे छात्र सूर्यांश ने उसके साथ मारपीट की थी, उसने भी सूर्यांश को नोंच लिया था। दिलीप के मुताबिक उसका बेटा जब विद्यालय से घर लौटा तो उसने घटना की जानकारी मुझे दी जिसपर मैने उसे डांटा। आरोप है कि 16 फरवरी को जब वह विद्यालय गया तो वहां की प्रिसिंपल दीपा सिंह, ने उसे बुरी तरह से मारापीटा जिससे उसके कनपटी के पास व हाथ में चोटें आई हैं। घटना से डरे छात्र ने स्कूल जाने से मना कर दिया है। मामले में स्कूल की प्रिंसिपल दीपा सिंह, ने बताया कि मारपीट की घटना असत्य है।
एसओ जेठवारा धर्मेन्द्र सिंह, ने बतायाकि तहरीर मिली है, दोनों पक्षों को पूंछताछ के लिए बुलाया गया है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार