अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आखिर क्या गुल खिलाएगी योगी और शिवराज की मुलाकात: सियासी गलियारे में शुरू हो गई गपशप

लखनऊ। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और लगभग 45 मिनट तक बातचीत भी की। बातचीत का एजेंडा क्या रहा इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय और शिवराज सिंह चौहान की ओर से ब्रीफ नहीं किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और केवल इतना कहा है कि यह एक सौजन्य मुलाकात थी जिस पर कई विषयों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। जानकारों का मानना है कि राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी शिवराज सिंह चौहान किसी भक्ति भाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात क्यों करेंगे और यदि राजनेता है तो राजनीति पर जरूर बात हुई होगी।

शिवराज सिंह चौहान की इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उन्हें किसी तरह का राजनीतिक दायित्व अभी नहीं दिया गया है और ना ही उत्तर प्रदेश में चुनाव के संबंध में उन्हें किसी प्रकार की जिम्मेदारी दी गई है ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है और जिस तरह आत्मीयता से योगी आदित्यनाथ शिवराज चौहान से मिले हैं उससे कई संकेत मिल रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की या मुलाकात इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय लोगों में शिवराज सिंह चौहान की चर्चा नहीं होती है। फिलहाल इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में कयासो का बाजार गर्म है

About Author