पटना। तगड़ी फजीहत और बेज्जती के बाद आखिर का नीतीश कुमार अपनी कुर्सी साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर बचा ले गए लेकिन उनकी ऐसी फजीहत हुई है। राजद के धांधली के आरोप कोदर किनार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को अपदस्थ कर दिया गया है इसके बाद नीतीश कुमार की कुर्सी पर छाया संकट टल गया है। फिलहाल विधानसभा में हंगामा जारी है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
केजरीवाल जेल से बाहर: