लखनऊ। मिशन 2024 की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। सोनभद्र में भाजपा के एक विधायक बलात्कार के आरोप में अपनी सदस्यता गवा चुके हैं वहीं अब भाजपा सरकार के सहयोगी दल निषाद पार्टी के एक विधायक को अदालत ने पास्को और रेप के मामले में तलब किया है।
संतकबीरनगर – निषाद पार्टी के UP विधानमंडल दल के नेता व मेंहदावल विधानसभा के MLA अनिल कुमार एवं एक अन्य को न्यायालय ADJ पाक्सों एंड रेप गोरखपुर ने कैंट थाने में दर्ज 419, 420, 467, 468, 469, 471 एवं SC/ST के मामले में NBW जारी कर तलब कर लिया है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
केजरीवाल जेल से बाहर: