अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लद्दाख में घुसी चीनी फौज: चरवाहों को खदेड़ा: सरकार की चुप्पी पर विपक्ष हमलावर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी स्थिति सामान्य होने का दावा किया जा रहा है और चीनी घुसपैठ पर उसे क्लीन चिट दी जा रही है लेकिन ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें चीन की फौजी लद्दाख में दिखाई दे रहे हैं और भारतीय चरवाहों को के खदेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 2 जनवरी 2024 का बताया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन सरकार की ओर से इस पर पूरी तरह ख़ामोशी बरती जा रही है।

इस वीडियो को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पंगे प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि

▪️2 जनवरी को LAC के पास लद्दाख के काकजंग क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में पेट्रोलिंग पॉइंट (PP) 35 और 36 के पास हुई चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच हुई भिड़ंत साफ़ दिख रही है. हमारे चरवाहों के साहस को सलाम

▪️पूर्वी लद्दाख में 65 में से कम से कम 26 पेट्रोलिंग पॉइंट ऐसे हैं जहां अप्रैल-मई 2020 से भारतीय सैनिकों द्वारा गश्त नहीं की जा रही है, इनमें से कई क्षेत्रों में जहां पहले गश्त की जा रही थी, उन्हें ‘बफर ज़ोन’ में बदल दिया गया है

▪️लेकिन भारत सरकार में सुई टपक सन्नाटा क्यों है? लाल आँखें कब तक मूँदे रहेंगे? यह देश और हमारी पराक्रमी सेना ‘कोई घुसा हुआ नहीं है’ के झूठ की कितनी और कब तक क़ीमत चुकाएगी?

▪️और इस दौरान चीन के राजनयिक RSS के मुख्यालय में मीटिंग क्यों कर रहे हैं, हम चीनी टेक्निशियन के लिये वीज़ा क्यों आसान कर रहे हैं, चीन से लगातार आयात क्यों बढ़ा रहे हैं, लद्दाख में मेजर शैतान सिंह के युद्ध स्मारक को बफर जोन में क्यों डाल रहे हैं

▪️इस देश में लोगों को राष्ट्रप्रेम का सर्टिफिकेट बाँटने वाला मीडिया – यह हमारे लोग हैं, यह हमारी सरज़मीं है. इस पर एक सवाल तो पूछो — अप्रैल 2020 की यथावत स्थिति कब होगी?

About Author