अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आबकारी विभाग के लाइसेंस पर लखनऊ में खुल गया कोठा: शराब के साथ शबाब भी परोसा जाने लगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग के लाइसेंस पर अब मुजरा कोठा भी खुलने लगा है। ताजा मामला लखनऊ का है जहां एक बार रेस्टोरेंट ने शराब परोसने के साथ-साथ शबाब भी परोसने का काम शुरू कर दिया। मुजरा का वीडियो वायरल होने के बाद बर रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त हो गया है लेकिन एक गंभीर सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बार रेस्टोरेंट ने यह दुस्साहस कैसे किया। कहा तो जा रहा है कि आबकारी विभाग के कई बड़े अधिकारी अपनी रातें रंगीन करने के लिए इस बार रेस्टोरेंट में जाते रहे हैं। यह बार रेस्टोरेंट लखनऊ के पूर्व जिला आबकारी अधिकारी रहे सुशील मिश्रा का बहुत ही करीबी है। इस रेस्टोरेंट में आबकारी आयुक्त एडिशनल कमिश्नर आबकारी और लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर के भी आने-जाने की चर्चा होती रही।

https://youtu.be/D57DwpffQbo?si=JishagSNHtwwsa6a

About Author