पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहले बदलने की खबरों के बीच एनडीए के प्रमुख घटक लोक जनता दल के उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एनडीए के साथ रहेंगे इसकी क्या गारंटी है। इस बीच हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से बेचैन बताया जा रहे हैं। जीतन राम मांझी को लग रहा है कि भाजपा और नीतीश कुमार मिलकर लोकसभा की अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ जायेंगे और उनके हिस्से में उनके कद के हिसाब से सीट नहीं मिलेगी। इधर चिराग पासवान भी जो कि नीतीश कुमार के कट्टर आलोचक रहे हैं और नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की कम सीटों के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से जिम्मेदार ठहरा चुके हैं वहा भी नीतीश कुमार के गठबंधन में शामिल होने पर बेचैन दिखाई दे रहे हैं। अभी तक उनके चाचा पशुपति पारस और उनके बीच में संबंध सामान्य नहीं है और ना ही भारतीय जनता पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर कोई आश्वासन दिया है।
बदलते घटनाक्रम के बीच में अगले 24 घंटे बेहद खास है देखना है कि ऊंट किस करवट बैठता है। फिलहाल दिल्ली और पटना में बैठकों का दौर जारी है।
More Stories
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी:
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में विस्फोट: