अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आडवाणी जोशी को नहीं मिला को अयोध्या का निमंत्रण: प्रवीण तोगड़िया समेत राम जन्मभूमि आंदोलन के बड़े नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण से किया गया वंचित

अयोध्या। अगले वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भक्त श्री राम मंदिर मैं भगवान श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां पूरी दुनिया के लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है वही इस राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख नायक रहे लालकृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी प्रवीण तोगड़िया जैसे प्रमुख हस्तियों को निमंत्रण से वंचित किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अनुरोध किया गया है कि वह इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह से स्वयं दूर रहे। इसके पीछे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी मामलों का हवाला दिया जा रहा है। यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देश की सबसे अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य चिकित्सकों की टीम अयोध्या में ही रहेगी फिर ऐसे में आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर क्या दिक्कत हो सकती है।

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को निमंत्रण ना भेजने के पीछे की जो कहानी सामने आ रही है उसके मुताबिक क्योंकि राम जन्म भूमि आंदोलन के यहां दोनों बड़े नेता रहे हैं ऐसे में अयोध्या में आने वाले लाखों श्रद्धालु मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी को देखकर भावुक हो सकते हैं जिसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी की चमक फीकी पड़ सकती है इसीलिए ए योजना के तहत सिंह दोनों नेताओं को अयोध्या आने से रोका जा रहा है।

About Author