मुंबई। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति सुब्रत राय सहारा की मौत पर लगभग हर आम और खास आदमी संवेदना प्रकट कर रहा है लेकिन जिस व्यक्ति की डूबती नाव को सुब्रत राय ने सहारा दिया था उसने उनके अहसानो से मुंह मोड़ लिया।
जी हां हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की। यह वही अमिताभ बच्चन है जिनकी 90 के दशक में भारी कर्ज के चलते इनका निवास प्रतीक्षा बिकने के कगार पर था तब अमर सिंह ने सुब्रत राय से कहकर इनकी आर्थिक मदद करवाई थी और इनका आवास नीलम नहीं हुआ। अमर सिंह और सुब्रत राय के संबंधों के चलते ही सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति जैसा मेगा शो अमिताभ बच्चन को मिल पाया।
अमर सिंह और सुब्रत राय की बदौलत अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी मिला था लेकिन जैसे ही सपा की सरकार गई अमिताभ बच्चन नरेंद्र मोदी के मित्र बन गए और समाजवादी पार्टी से दूरी बना ली हालांकि उनकी पत्नी जया बच्चन पार्टी के प्रति निष्ठावान बनी बनी रही लेकिन अमिताभ बच्चन इतने अधिक व्यावसायिक निकले कि कैंसर से जूझ रहे अमर सिंह को देखने तक नहीं गए और यहां सहारा श्री सुब्रत राय के निधन पर एक संवेदना में ट्वीट तक नहीं किया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके रवैया की कड़ी आलोचना हो रही है। यहां तक कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन केवल अपने लिए जीते हैं ऐसा स्वार्थी आदमी सामाजिक जीवन में काम देखा गया है।
सुब्रत राय सहारा का पार्थिव शरीर लखनऊ आ गया है और कल उनका अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना है।
More Stories
48 नवसृजित दुकानों की लॉटरी की अधिसूचना जारी:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी: