अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

ज्वाइंट लखनऊ ने बुलाई शराब कारोबारियों की बैठक: अनुज्ञापियों से अवैध वसूली का बना रहे दबाव:

लखनऊ। ज्वाइंट लखनऊ अरविन्द कुमार राय ने आज जिला आबकारी अधिकारी उपायुक्त और fl2 तथा अनुज्ञापियों की एक बैठक बुलाई है।

संयुक्त आबकारी आयुक्त एके राय ने लखनऊ के लाइसेंसी डिप्टी और जिला आबकारी अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि जुलाई 2022 के सापेक्ष जुलाई 2023 में बीयर और विदेशी मदिरा की बिक्री में खासी कमी आई है। माना जा रहा है कि संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ के लाइसेंसी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस दबाव के जरिए अवैध वसूली की भी योजना है।

बीयर और विदेशी मदिरा के निर्धारित कोटे का उठान नहीं होने को मुद्दा बनाकर शराब कारोबारियों को धमकाया जा रहा है। दबी जुबान कई शराब कारोबारियों ने माना कि यह सब वसूली के लिए नाटक किया जा रहा है। इस बैठक में संभवतः शराब कारोबारियों और जॉइंट के बीच में लेन-देन का कोई फार्मूला तय हो जाए।

About Author

You may have missed