
आइजोल। Mizoram Railway Bridge Accident: मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से बुधवार को कम से कम 20 मजदूरों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेलवे और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक 20 शव बरामद किए जा चुके हैं. दुर्घटनास्थल पर कई अन्य श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है. बुधवार सुबह जब दुर्घटना हुई तब लगभग 40 मजदूर वहां मौजूद थे. कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला रेलवे पुल निर्माणाधीन था. दुर्घटनास्थल आइजोल से करीब 21 किमी दूर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम रेलवे ब्रिज दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएमओ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी लोगों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. वहीं, घायलों को मुआवजे के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :