
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जनपद में कोयला व्यापारी के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण हो गया है। पिपरी क्षेत्र के मनौरी बाजार में व्यापारी के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण उस समय हुआ, जब मासूम दरवाजे पर खेल रहा था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू किया।
मनौरी बाजार के व्यापारी का एकलौटा बेटा है :
पिपरी थाना के बिलासपुर गांव निवासी शशिबाबू केशरवानी पुत्र स्वर्गीय बब्बू केशरवानी कई वर्षों से मनौरी बाजार में रहकर कोयले का व्यापार करते हैं। तीन बच्चियों के साथ पांच वर्षीय बेटा कार्तिक उनका इकलौता वारिश है। कार्तिक मंगलवार की शाम मकान के बाहर खेल रहा था। इस बीच एक नकाबपोश महिला और पुरुष उसका अपहरण कर लिया। देर शाम तक जब कार्तिक घर नहीं पहुंचा तो अनहोनी की आशंका मैं खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
सूचना पर एडिशनल एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है और परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ कर रही है
More Stories
प्रयागराज: भूमि विवाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक: कहा – डीएम मनमानी फैसले कर रहे हैं और भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे है
मौलवियों और फकीरों की मदद करेगी योगी सरकार : पुरोहित कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों में मौलवी और फकीर भी शामिल
50 वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया संकट: जबरन रिटायर करने की तैयारी