
लखनऊ। एक सनसनीखेज वारदात में लखनऊ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष सिंह ने हत्या के प्रयास का मुकदमा हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपनी तहरीर में कहा है कि जब वह अपनी गाड़ी से डाली बॉक्स होकर निकल रहे थे तभी एक दूसरी कर पर सवार कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। गाड़ी रुकने के बाद जब वह अपनी कर से निकले तो दूसरी कर में सवार हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। आशुतोष सिंह के अनुसार उनके सहयोगी ड्राइवर के बीच बचाव करने से उनकी जान किसी तरह बच पाई।
लखनऊ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष सिंह कि इस तहरीर के बाद उत्तर प्रदेश और खास तौर पर राजधानी लखनऊ के कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
अगले 48 घंटे में यूपी बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: दक्षिण भारत में जारी है भारी बरसात
भाजपा सरकार आते ही राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या सवालों के घेरे में : प्रमोद तिवारी