
प्रतापगढ़। अभी अभी सूचना मिली है कि जनपद के लीलापुर थाना अंतर्गत मोहनगंज बाजार के पास विक्रमपुर मोड़ के निकट टैंकर और टेंपो की भीषण भिड़ंत हो गई इसमें टेंपो सवार कई लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। हलाकि पुलिस ने अपने स्तर पर घटना में हताहतों का कोई ब्योरा अभी उपलब्ध नही कराया है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना में घायल लोगों के राहत और बचाव में जुटे हुए हैं।
मौके पर राजधानी पुलिस बल पहुंच गया है और विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :