बांग्लादेश के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी की कम्पनी से विदेशों में एक बड़ी धनराशि होने के खुलासे को देश के लिये बड़ा आर्थिक घोटाला करार दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट ने यह खुलासा स्पष्ट करता है कि अडानी की आफशोर कम्पनी में सेबी, अडानी और भाजपा तीनों ही दोषी हैं। उन्होंने कहा है कि इस बड़े घोटाले की जांॅच के लिये फौरन संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाये। विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जेपीसी इस गंभीरतम आरोप की जांॅच करे ताकि सच्चाई देश के सामने आ सके। सोमवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंॅचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यहांॅ कैम्प कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में सरकार पर हमलावर होते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने जब यह समझा कि इस गंभीर घोटाले का खुलासा होने वाला ही था तो उसके इशारे पर संसद का सत्र अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद में इस घोटाले का सामना न करना पड़े इसलिये उसने बिना विपक्ष को विश्वास में लिये संसद का सत्र स्थगित कराया ताकि इस बड़े घोटाले पर संसद में चर्चा की गुंजाइश ही न रहे। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार की तगड़ी घेराबन्दी करते हुये कहा कि चूंॅकि चार राज्यों में विधान सभा के होने वाले चुनाव सामने है इसलिये मोदी सरकार चाहती है कि इसकी सच्चाई देश और जनता के सामने न आये। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार भले ही देश के अब तक के इस सबसे बड़े घोटाले से पीछा छुड़ाने का जतन खोजे पर विपक्ष इण्डिया गठबन्धन जनता की अदालत में इस मामले में सच्चाई के लिये लोकतांत्रिक ढंग से आवाज बुलन्द करेगी। उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबन्धन न्यायालय के साथ साथ हर संभव प्लेटफार्म पर सरकार को जनता की गाढ़ी कमाई में चुनिन्दा घोटाले बाजों को बेनकाब करने के लिये संघर्ष तेज करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश के लोगों का पैसा बचाने की बजाय ए-वन और उसके निवेशकों को बचा रही है। उन्होंने बतौर उदाहरण कहा कि लगभग अट््ठारह माह पूर्व ए-वन पर जब हिंडनबर्ग की पहली रिपोर्ट आयी थी तब से सेबी इसकी जांॅच कर रही थी। उन्होंने सवाल दागा कि सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा बार बार विदेशी निवेश की जानकारी मांगने पर भी सेबी आखिर क्यों आनाकानी करती रही। राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने बड़ा हमला बोला कि सेबी क्या इसलिये यह जानकारी नहीं दे रही थी कि उसकी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच का भी पैसा ए-वन के गु्रप में आफशोर कंपनियों के माध्यम से निवेश हो रहा था। वहीं वार्ता के दौरान बांगला देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस मामले में संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में संपूर्ण विपक्ष ने सरकार को पूरे देश की एकजुटता का भरोसा दिला रखा है। उन्होंने असम एवं यू0पी0 के मुख्यमंत्री के इस आरोप पर कि कांग्रेस पार्टी बांगला देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के प्रकरण में खामोश हैए बकौल प्रमोद तिवारी यह उल्टा चोर कोतवाल को डांॅटे कि कहावत है। उन्होने ने कहा कि यह सर्वसिद्धान्त है कि विदेश की धरती पर जो भी गम्भीर घटनाक्रम होता है उस पर कोई पार्टी विशेष नहीं बल्कि पूरा देश एकजुट हो जाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का इस मामले मे स्पष्ट मत है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की जानमाल की सुरक्षा और उनकी स्वतंत्रता की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केन्द्र सरकार का हर सकरात्मक कदम पर सहयोग जारी रखेगा। राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने यह भी उदाहरण दिया कि इसके पहले पंडित नेहरू एवं स्व. अटल बिहारी बाजपेयी एवं स्व. इन्दिरा गांॅधी जी के समय भी वह चाहे इन्दिरा गांॅधी जी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में 1970-71 का प्रकरण रहा हो देश ने एकजुटता दिखलाई है। उन्होंने कहा कि संसद में सभी दलों की बैठक में विपक्ष ने पहले ही यह मुद््दा उठाया था कि बांगला देश के प्रकरण में कोई विदेशी शक्तियां तो शामिल नहीं रही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस सवाल पर कि मोदी सरकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। तो इस पर विश्वगुरू चुप्पी साधे उन्होंने इशारे इशारे में पीएम मोदी पर तंज कसा कि रूस-यूक्रेन जैसे देश के संदर्भ में विश्वगुरु कहते हैं हमने युद्ध रूकवा दिया, पर बकौल प्रमोद तिवारी बांग्लादेश के प्रकरण में यह विश्वगुरू बेबस हो उठे हैं। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा बांग्लादेश के प्रकरण में देश के 1970-71 का इतिहास पढ़ ले और इन्दिरा गांॅधी की साहसिक निर्णय भरी पारी से प्रेरणा लेते हुये हर कीमत पर हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का प्रयत्न तेज करे। वहीं राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने सावन के चौथे सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका। सांसद प्रमोद तिवारी ने क्षेत्र के नसीरपुर, कुम्भीआईमा, अठेहा, सांगीपुर, रानीगंज कैथौला बाजार में जनसंपर्क कर लोगों के समस्याओं की भी सुनवाई की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, छोटे लाल सरोज आदि रहे।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: