नई दिल्ली। जनसत्ता की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार हाल ही में छात्रों की एक सभा को संबोधित करते हुए सरसंग चालक मोहन भागवत ने कहा है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को गाय का मांस खाने में कोई दिक्कत नहीं है यदि इससे हिंदू एक बना रहे तो।
हाल में महाराष्ट्र के नागपुर में अग्रसेन छात्रावास (छात्रावास) में छात्रों की एक सभा को संबोधित करते हुए, मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को गाय का मांस भी खाने में कोई दिक्कत नहीं होगी अगर इससे वंचित वर्गों का हिंदू धर्म में समावेश सुनिश्चित हो जाए। भागवत ने आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा वंचित वर्गों को नाराज न करने के लिए एक अंतरजातीय सामुदायिक भोज में गाय का मांस खाने में भी कोई हिचकिचाहट ना करने का एक किस्सा भी सुनाया।
उन्होंने कहा कि 2009 में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम में गाय का मांस भी परोस दिया गया था और बिना संकोच सबने इसका सेवन किया
https://www.jansatta.com/jansatta-special/mohan-bhagwat-was-non-vegetarian-before-becoming-sarsanghchalak-of-rss/3000092/
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत