अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मुश्किल में भाजपा विधायक की जान:

भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा अपराधी और पुलिस मिलकर मेरी जान लेना चाहते हैं:

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपियों के साथ मिलकर उनकी जान लेना चाहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी हत्या के लिए एक करोड़ रुपए का चंदा इकट्ठा हुआ है।

उन्होंने कहा कि हमने पुलिस और अपराधियों की साजिश से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया था लेकिन दो हफ्ते बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हमने अपनी बात मीडिया में रखी है। भाजपा विधायक ने अपनी बात ऐसे समय में रखी है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की पीठ ठोक रहे हैं।

फतेह बहादुर सिंह गोरखपुर के केपियरगंज से bjp विधायक हैं। राजनीतिक हलके में इसे मुख्यमंत्री पर ही हमला माना जा रहा है। इसके पहले पूर्व मंत्री मोती सिंह और बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा भी अपनी सरकार पर हमला बोल चुके हैं।

About Author