उत्तराखंड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स के रेप और हत्या का एक मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि ऋषिकेश, उत्तराखंड के होटल में 13 साल की लड़की से रेप हुआ.
31 जुलाई को नर्स के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
मामले की जांच के दौरान पुलिस को नर्स के फोन की लोकेशन राजस्थान मिली थी. इस केस में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
एक स्कूल का पूर्व गेम ट्रेनर रविंद्र मिश्रा (उम्र 34 साल) इस लड़की को बहला–फुसलाकर होटल में ले गया और रेप किया. होटल संचालक अंकुश यादव को ID प्रूफ नहीं लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है…
More Stories
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
मृत ठेकेदार को किया गया करोड़ो का भुगतान:
वीवीआईपी को भीड़ से बचने के लिए बंद किए गए कई पांटून पुल: