
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। कई दिनों से भूख से जूझ रहे ब्राह्मण परिवार के 5 सदस्यों ने घर में ही फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।
मृतकों की पहचान, 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय सुंदर मणि, 65 वर्षीय सीता देवी, 10 वर्षीय सत्यम और 7 साल के शिवम के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक, मनोज पत्नी सुंदर मणि, मां सीता देवी और बच्चों सत्यम एवं शिवम के साथ इस घर में रहता था. मनोज की दो बेटियां भी हैं जिनमें से एक बेटी निभा पति के साथ मायके आई हुई थी. निभा ने बताया कि वह और उसका पति दूसरे कमरे में सोए थे. जब वे सुबह उठे तो देखा कि बगल वाला कमरा खुला है और घर के पांच लोगों के शव फंदे से लटके हुए हैं. शव देखते ही उसने चीखना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आसपास के लोग भी वहां एकत्रित हो गए.
पता चला है कि परिवार कई दिनों से भूख का सामना कर रहा था और 2 दिनों से भोजन भी नहीं मिला था इसके अलावा बेटी की शादी में कुछ लोगों से कर्ज लिया था जिन्होंने उन पर दबाव भी बना रखा था इन सबके बीच परिवार पूरी तरह टूट चुका था और उसने अपनी जान दे दी।
More Stories
प्रयागराज: भूमि विवाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक: कहा – डीएम मनमानी फैसले कर रहे हैं और भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे है
मौलवियों और फकीरों की मदद करेगी योगी सरकार : पुरोहित कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों में मौलवी और फकीर भी शामिल
50 वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया संकट: जबरन रिटायर करने की तैयारी