
रायपुर। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और अडानी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले जिस तरह अंग्रेजों और ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश को लूटा था ठीक उसी तरह आजादी के बाद अदानी और केंद्र सरकार लूट रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अदानी और मोदी में कोई फर्क नहीं समझना चाहिए। बुराई अडानी की हो रही है और बुरा भाजपा और मोदी को लग रहा है।
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की उपलब्धि बताते हुए कहा कि जिस कश्मीर में सरकार दावा कर रही थी कि सरकार जिस कश्मीर में यह दावा कर रही थी कि यहां कोई तिरंगा का सम्मान नहीं करता उसी कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लाखों लोगों ने न केवल तिरंगा उठाया बल्कि कश्मीर में शान से तिरंगा भी लहराया।
More Stories
लीलापुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या: भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
चिलबिला हनुमान मंदिर में प्रगटे प्रभु राम , बजी जन्मोत्सव की बधाई
कोरोना की दहशत: दिल्ली में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक: