
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में धांधली करने वाले बड़े गिरोह का फर्दाफाश हुआ है. … हैरानी की बात ये है कि CTET परीक्षा का ठेका लेने वाला जिस सॉल्वर गैंग के 18 सदस्यों को पकड़ा गया है उसमें दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ का सिपाही, सेना का रिटायर जवान और 5 महिलाएं भी शामिल हैं.
नोएडा पुलिस ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले इस गिरोह के लोगों को एक होटल पर छापा मारकर पकड़ा है.
इन आरोपियों में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग भी शामिल हैं. बता दें कि यह परीक्षा देशभर के अलग-अलग शहरों में चल रही है, जिसमें यह गैंग मोटी रकम लेकर सॉल्वर को परीक्षा में बैठाता था.
पुलिस के अनुसार, नोएडा में सेक्टर-58 थाने की पुलिस को एक होटल में कुछ संदिग्ध लोगों के आने की खबर मिली थी. उन्हें यह भी पता चला कि जो लोग होटल में है वो CTET परीक्षा में नकल करवाने को लेकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे हैं.
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक