
Mumbai. नेताओं, समाजसेवियों व सिने कलाकारों ने दी स्वर्गीय प्रशांत को श्रद्धांजलि, परिजनों को सांत्वना
ठाणे (महाराष्ट्र) पत्रकार के भतीजे की असमाइक मौत पर समाजसेवी, भाजपा नेताओं, व सिने कलाकारों ने कशेली स्थित आवास पर पहुंचकर न केवल संवेदना व्यक्त की बल्कि परिजनों को सांत्वना दी।
बता दें कि राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पाण्डेय के भतीजे प्रशांत 30 की हैदराबाद में ह्रदयघात से मृत्यु हो गई। मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार ठाणे जिले में किया गया।कशेली स्थित आवास पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। जिसमें भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीकांत दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता पंकज मिश्रा, समाजसेवी राकेश मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने आवास पर पहुंचकर प्रशांत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं परिजनों को सांत्वना दी। इसी तरह फिल्म स्टार अभय प्रताप सिंह ने भी कई साथी कलाकारों के साथ पहुंच कर स्वर्गीय प्रशांत के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी ओर से सदैव साथ रहने का आश्वासन दिया। बता दें कि अंडर 14 क्रिकेट के खिलाड़ी रहे प्रशांत अपने पिता शेष नारायण पाण्डेय के जेष्ठ पुत्र थे। पेशे से इंजीनियर के रूप में हैदराबाद में एक कंपनी में कार्यरत थे। रात में सोते समय हृदयाघात से हुई उनकी मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। उनके छोटे भाई सुशांत सहित मरहूम प्रशांत की पत्नी, मां, बहन सब का रो रो कर बुरा हाल है। ऐसे स्वर्गीय प्रशांत के मित्र तथा आसपास के शुभचिंतक एवं राजनीतिक लोगों द्वारा संवेदना व्यक्त करने का क्रम जारी है। बता दे कि स्वर्गीय प्रशांत का मूल निवास यूपी प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के कमास गांव में है। पिता एवम पूरा परिवार ठाणे के कशेली स्थित अपार्टमेंट में रहता है।
More Stories
हाथरस के व्यापारी से प्रतापगढ़ के तीन सिपाहियों ने 4 किलो चांदी लूटी: लूट के माल के साथ गिरफ्तार
नई दिल्ली: आनंद विहार थाने में घुसकर बदमाशों ने दिल्ली पुलिस को जमकर पीटा: रहम की भीख मांगते दिखे पुलिस कांस्टेबल
गिट्टी चोरी में योगी के कैबिनेट मंत्री को अदालत ने सुनाई सजा: सजा का ऐलान होते ही कोर्ट से भागे राकेश सचान