
नई दिल्ली। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की भर्ती का पूरे देश में विरोध हो रहा है इस बीच महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया है कि वह महिंद्रा के विभिन्न संस्थानों में अग्नि वीरों की तैनाती करेंगे। उनके इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई है कई लोगों ने पूछा है की अग्निवीर हेल्पर बनेंगे या चौकीदार।
आनंद महिंद्रा का ट्वीट : उद्योगपति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि, ‘अग्निपथ कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस स्कीम पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।’
More Stories
वृक्ष ही धरती पर जीवन का आधार – रोशन लाल उमर वैश्य
जानलेवा हुई चिलबिला अमेठी बाईपास रोड: समाजसेवी ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
मध्य प्रदेश: जमीन पर कब्जा करने के लिए आदिवासी महिला को जिंदा जलाया: