
आबकारी महकने में भ्रष्टाचार और अराजकता चरम पर है। आबकारी मुख्यालय में सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के रूप में तैनात राजेंद्र कुमार के कारनामे इन दिनों चर्चा में है। इस समय आबकारी मुख्यालय में डिप्टी कार्मिक पोस्ट रिक्त है इस स्थिति का फायदा उठाते हुए सहायक आपकारी आयुक्त के रूप में तैनात राजेंद्र कुमार सीधे डिप्टी कार्मिक के रूप में आदेश जारी कर रहा है जो पूरी तरह फर्जी और अवैध है बावजूद इसके आबकारी आयुक्त ने खामोशी अख्तियार कर रखी है।
मानव संपदा पोर्टल के जरिए होनी चाहिए तैनाती

इस बीच शासनादेश के नवीनतम आदेश के मुताबिक किसी भी तरह की ट्रांसफर पोस्टिंग और प्रोन्नति मानव संपदा के जरिए अनिवार्य किया गया है इसके बावजूद राजेंद्र कुमार का अपना खेल जारी है।

More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
बनारस में आंध्र प्रदेश के चार पर्यटकों ने की आत्महत्या: मचा हड़कंप