
लखनऊ। अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनी लाल पटेल की कथित पिटाई और उसके बाद मौत की जांच सीबीआई से करने की उनकी विधायक बेटी डॉक्टर पल्लवी पटेल ने मांग की है।
अपने फेसबुक पेज पर डॉक्टर सोनेलाल पटेल की तस्वीर जिसमें जस्टिस फॉर डॉक्टर सोनेलाल पटेल अंकित है उसके साथ पल्लवी पटेल ने लिखा है कि
कमेरों के उत्थान के लिए सदैव संघर्षरत… हम सबके आदर्श,प्रेरणास्रोत, मार्गदर्शक बोधिसत्व यश:कायी डा.सोने लाल पटेल जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि🙏
पल्लवी पटेल कि इस मांग के बाद डॉक्टर सोनेलाल पटेल की रहस्यमई मौत का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ सकता है।
डॉ पल्लवी पटेल ने अपनी इस पोस्ट से एक तीर से दो निशाने किए हैं। डॉक्टर पल्लवी पटेल ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के विचारों में आस्था रखने वाले लोगों को याद दिलाया है कि किस तरह भाजपा की कल्याण सिंह सरकार में उन पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज हुआ और दूसरी और अपना दल एस की सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी निशाना साधा है। आज भी बहुत से लोग मानते हैं कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मृत्यु स्वाभाविक नहीं है और उनकी मृत्यु के समय अनुप्रिया पटेल उनके करीब थी आज तक उनकी मौत कैसे हुई इसको लेकर रहस्य बना हुआ है अब इसी मुद्दे को लेकर अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी ने सीबीआई जांच की मांग कर दी है। यह मांग उनकी मां कृष्णा पटेल बहुत पहले से करती रही हैं।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
अगले 48 घंटे में यूपी बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: दक्षिण भारत में जारी है भारी बरसात