अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा और यज्ञ संपन्न


चिलबिला हनुमान मंदिर पर चल रही पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा गायत्री यज्ञ का दीप यज्ञ का आज समापन हुआ। कथा का नेतृत्व शांतिकुंज से पधारे कैलाश तिवारी के नेतृत्व में 5 दिनों का यज्ञ एवं कथा का चिलबिला वासियों ने लाभ उठाया। आखरी दिन कथा के साथ दीप यज्ञ के अतिथि मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने माता गायत्री, पूज्यनीय गुरुदेव, वंदनीय माता जी का पूजन अर्चन कर दीप यज्ञ का शुभारंभ किया।
शांतिकुंज से आए हुए सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हर वर्ष मार्च में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सभी भक्तजन इसी प्रकार सहयोग कर पूर्ण के भागीदार बने यही प्रार्थना है।
कथा व्यास कैलाश नाथ तिवारी जी ने कहा कि 5 दिनों तक यज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का जिन भक्तों ने अनुसरण किया उनके कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाएंगे।
पांच दिवसीय कथा एवं यज्ञ के भव्य व्यवस्थापक अमन चंद्र उपाध्याय ने किया। सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मोहनलाल, प्रमोद कुमार, धर्मवीर सिंह, विपिन तिवारी, हीरालाल, शिवकुमार, जीतलाल, शिव प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, ओम प्रकाश, अतुल, राम लखन, बजरंग लाल, कपिलदेव, छोटे लाल, किशन लाल, मनोज कुमार, दीपक सभासद, मनोज कुमार, पारसनाथ, पप्पू ,सनी, पुष्पा वर्मा, सलोनी, ललिता, राजनंदिनी, अमन गुप्ता आदि रहे।

About Author