
प्रतापगढ़। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपराध चरम पर पहुंच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला को दबंग जबरन सुलभ कांप्लेक्स में घसीट ले गए और उसे बंधक बनाकर बलात्कार करते रहे। पीड़िता को सुलभ कांप्लेक्स में ही छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस वारदात से सन्नाटे में है शहर के लोग
भीड़भाड़ वाले स्टेशन से एक महिला को इस तरह से दबोच कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना से शहर के लोग सन्नाटे में है
More Stories
स्नातक वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिमा शुक्ला रही अव्वल:
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन