
प्रतापगढ़। जिस पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा। पति का चेहरा देखने के बाद पूजा की इस पति का हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पर्व के दिन पति की मौत हो जाने के बाद पत्नी बेहोश हो गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मानिकपुर के निरंजन का पुरवा कंसरा निवासी भरत लाल यादव 44 वर्ष मिनरल वाटर प्लांट चलाते थे। बुधवार को भारत की पत्नी कलावती करवा चौथ का व्रत रखी हुई थी शाम को भारत घर पहुंचा पत्नी के साथ पूजा की रस्म पूरी करवाई। व्रत तोड़वाया इसके बाद जैसे ही कमरे में गया उसके सीने में दर्द उठा देखते ही देखते तड़पने लगा थोड़ी देर में उसकी सांसे थम गई।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
अगले 48 घंटे में यूपी बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: दक्षिण भारत में जारी है भारी बरसात