अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

चर्चा में:प्रदेश भर में टीएचआर प्लांट खरीद गड़बड़ी के सूत्रधार रहे हैं आगरा के जिलाधिकारी

भानु चंद्र गोस्वामी

लखनऊ। आगरा जनपद में खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान के साथ मारपीट के बाद चर्चा में आए जिला अधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी का परोक्ष रूप से एक घोटाले में भी नाम जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बाल पोषाहार यूनिट यानी टीएचआर प्लांट की खरीद में जो भी अनियमितता बढ़ती गई उसमें उनका हाथ रहा है। कहां जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में टीएचआर प्लांट स्थापित करने के लिए किसी प्रकार की निविदा नहीं जारी की गई और दक्षिण भारत की कंपनी पायलट स्मिथ से कोटेशन लेकर 50 करोड रुपए से अधिक की खरीद का सौदा कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि मिशन डायरेक्टर के रूप में उन्होंने करीब 20 जनपदों के उपायुक्त स्वत रोजगार को पत्र लिखकर पायलट स्मिथ नाम की कंपनी से टी एच आर प्लांट की खरीद प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था जिसके लिए उन्होंने निविदा करने की जरूरत नहीं समझी जबकि यह खरीद करीब 50 करोड रुपए की थी।

टी एच आर प्लांट खरीद में प्रतापगढ़ के डीसीएनआरएलएम मुख्यालय अटैच :

कहां जा रहा है कि इसी बाल पोषाहार यूनिट खरीद में धांधली के आरोप में प्रतापगढ़ के डीसी एनआरएलएम डॉक्टर नागेंद्र नारायण मिश्र को मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया गया है और आरोप की जांच की जा रही है। लेकिन इस मामले में उच्च अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

About Author