
लखनऊ। भाई दूज पर बहन के हाथों टीका कराने जा रहे ह भाई की बदमाशों ने पीट पीट कर हत्या कर दी और उसकी बाइक भी ले उड़े।
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल अपनी बहन से भाई दूज के त्यौहार पर मिलने के लिए माल थाना अंतर्गत एक मोड़ के पास से जैसे ही गुजरा कई बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके सिर पर लकड़ी की बल्ली से ताबड़तोड़ प्रहार किए और तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई इसके बाद उसकी अपाचे गाड़ी भी लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद राहुल के परिजन बदहवास पहुंचे उनका रो रो कर बुरा हाल है जबकि बहन ने भी अपना सुध बुध खो दिया है।
फिलहाल माल थाने के पुलिस का कहना है जल्द ही अपराधी पकड़ लिए जाएंगे।
More Stories
स्नातक वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिमा शुक्ला रही अव्वल:
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई मासूम: प्राइमरी स्कूल का गेट और बाउंड्री गिरी दबकर एक छात्रा की मौत दो अन्य गंभीर रूप से घायल
आखिरकार केंद्र सरकार ने माना कि कोरोना की दूसरी लहर में 82 लाख लोग मारे गए, 45 लाख लोग दवा और अस्पताल के अभाव में मरे