
प्रतापगढ़। कांग्रेस पार्टी में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व.हाजी रमजान साहब के सुपुत्र इरफान अली को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय अंबेडकर चौराहा प्रतापगढ़ पर आयोजित स्वागत समारोह में सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी प्रतापगढ़ मुकुंद तिवारी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/ सह-प्रभारी प्रतापगढ़ रणजीत सिंह सलूजा एवं
विशिष्ट अतिथि जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन प्रतापगढ़ के अध्यक्ष अधिवक्ता मानसिंह एवं जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के महामंत्री गिरीश मिश्रा एवं यश भारती से सम्मानित डॉ.शिवानी मातनहेलिया रही l संचालन डॉ. वी.के.सिंह एवं आभार नगर कांग्रेस प्रभारी इस्तियाक अहमद ने किया l
सभा में सर्वप्रथम नव-नियुक्त नगर अध्यक्ष इरफान अली को बड़ी माला,शाल एवं तिरंगा गमछा पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया l
उसके उपरान्त नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कपिल द्विवेदी जी द्वारा नगर अध्यक्ष का कार्यभार नवनियुक्त नगर अध्यक्ष इरफान अली को देकर ग्रहण कराया l
जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) अध्यक्ष मान सिंह, एवं जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) के महामंत्री गिरीश मिश्रा सहित दर्जनों अधिवक्ता इरफान अली को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर बड़ी माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ साथ सभा को सम्बोधित किए l
मुख्य अतिथि मुकुंद तिवारी एवं अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ.लाल जी त्रिपाठी एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त नगर अध्यक्ष इरफान अली का माला एवं अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई देकर शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इरफान अली को नगर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से शहर क्षेत्र के साथ-साथ प्रतापगढ़ कांग्रेस को मजबूती मिलेगी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ से आधी से ज्यादा सीटें जीत कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में प्रतापगढ़ कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी l
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी जी,कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय श्री प्रमोद तिवारी जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता एवं रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने जो जिम्मेदारी नगर अध्यक्ष के रूप में दी है उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने का प्रयास करूंगा एवं नगर के 31 वार्डो में जल्द से जल्द बूथ स्तर पर गठन करूंगा l
स्वागत समारोह में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्रा, पीसीसी सदस्य डॉ.प्रशांत देव शुक्ला, कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता सिराज अहमद खान, जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहित शुक्ला, जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री विजय शंकर त्रिपाठी जी, जूनियर बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री विवेक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता इबरार अहमद, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, कांग्रेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम लवट यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता फतेह बहादुर सिंह, आशुतोष तिवारी, कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी,मोहनलाल जी,वीना रानी जी, आर.पी.वर्मा, पम्मी सिंह, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष जमुना प्रसाद पांडेय, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मुब्बी माबूद, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय, मौलाना वाहिद साहब, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मकरंद शुक्ला, इश्तियाक भाई, बेलाल भाई, राहुल मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, विवेक पांडेय,हुसन्नारा,जावेद, मो. वसीम, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज अग्रहरि, दिलशाद अहमद, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव छोटे भाई प्रवीण द्विवेदी, सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव आकाश मिश्रा,देवमणि पाण्डेय सहित कई सम्मानित लोग उपस्तिथ रहे l
More Stories
वृक्ष ही धरती पर जीवन का आधार – रोशन लाल उमर वैश्य
जानलेवा हुई चिलबिला अमेठी बाईपास रोड: समाजसेवी ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
मध्य प्रदेश: जमीन पर कब्जा करने के लिए आदिवासी महिला को जिंदा जलाया: