अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कहीं माल खाने में जमा गांजा और शराब के स्टॉक में हेर फेर करने की तैयारी तो नहीं: मुख्यालय में तैनात खुफिया और सतर्कता के एक बड़े अधिकारी द्वारा बड़ा षड्यंत्र रचने की चर्चा

प्रयागराज। आबकारी मुख्यालय षड्यंत्र और साजिश का अड्डा बनता जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यालय में खुफिया और सतर्कता विभाग में तैनात एक जॉइंट को एडिशनल पद की जिम्मेदारी दिलाने के लिए गांजा तस्करों की तरफ से एक योजना बनाई गई है। चर्चा है कि माल खाने का ही गांजा किसी गांजा तस्कर के पास से बरामद की दिखाकर जॉइंट को एडिशनल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस काम के लिए आबकारी मुख्यालय में गांजा तस्करी के लिए चर्चित एक इंस्पेक्टर और 3 सिपाही सक्रिय बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आबकारी मुख्यालय में तैनात खुफिया और सतर्कता के एक जॉइंट में अपने नजदीकी लोगों से कहा कि उनकी इच्छा एडिशनल बनने की है और इसके लिए कम से कम 50 कुंटल गांजा की रिकवरी दिखानी होगी यह जिम्मेदारी उन्होंने अपने एक नजदीकी इंस्पेक्टर जो खुफिया दारू और गांजा नेटवर्क संभालता है उसे यह अहम जिम्मेदारी दी गई है यह कारनामा पूर्वांचल के किसी जिले में किया जा सकता है।

माल खाने से गायब है कई कुंतल गांजा और शराब :

यह भी कहा जा रहा है कि विभाग द्वारा जितनी मात्रा में अवैध शराब और गांजा जप्त कर माल खाने में रखा गया था उसमें बड़ी मात्रा में हेरा फेरी हुई है और माल खाने में पकड़ी गई शराब और गांजा उपलब्ध नहीं है और ना ही विभाग द्वारा इसका कोई प्रामाणिक आंकड़ा ही प्रस्तुत किया गया है।

विभाग द्वारा कागज पर ही नष्ट हो जाती है शराब

यह भी कहां जा रहा है कि आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई शराब को नष्ट करने का दावा किया जाता है लेकिन इसका कोई विश्वास नहीं सच कभी भी नहीं प्रस्तुत किया जाता। पकड़ी गई शराब या गांजा को नष्ट करने का वीडियो साक्ष्य नहीं दिया जाता।

About Author

You may have missed