रत्न भंडार की कई तिजोरिया खुली पाई गई

पुरी भुवनेश्वर। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में खजाना चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रत्न भंडार की कई तिजोरिया खुली हुई थी और बहुत से आभूषण गायब मिले हैं।
मंदिर के अंदर बक्से खुले हुए पाए गए
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मोहंती ने कहा कि 14 जुलाई को आंतरिक कक्ष के भीतर कुछ बक्से खुले हुए पाए गए थे। अंदरूनी कक्ष में लकड़ी की तीन अलमारियां, एक स्टील की अलमारी, दो लकड़ी के संदूक और एक लोहे का संदूक था। मंदिर प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि सिर्फ लकड़ी की एक अलमारी ही बंद मिली।
More Stories
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित:
मंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से टूट गई शराब माफियाओं की कमर:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप: