
मुम्बई।
बहुत खराब रही ‘धाकड़’ की शुरुआत
कंगना रनौत की फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस ही काफी ज्यादा खराब रहा, जबकि कार्तिक आर्यन की फिल्म ने दमदार ओपनिंग की और पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘धाकड़’ का ओपनिंग डे बिजनेस सिर्फ 50 लाख रुपये रहा। यानि फिल्म पहले दिन 1 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पाई।
शनिवार को बिकी सिर्फ दो टिकट:
फर्स्ट वीकेंड में ही पिटी कंगना की फिल्म
खबरों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन भी फिल्म किसी तरह से 1 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है। इस तरह फिल्म का अभी तक का बिजनेस 3 करोड़ रुपये हो गया है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टिकटें ना के बराबर बिक रही हैं। एक मल्टीप्लेक्स मालिक ने बताया कि शनिवार को सिर्फ 3 टिकटें बिकी हैं, इस हिसाब से सोमवार को तो शायद कोई भी नहीं आएगा।
More Stories
वृक्ष ही धरती पर जीवन का आधार – रोशन लाल उमर वैश्य
जानलेवा हुई चिलबिला अमेठी बाईपास रोड: समाजसेवी ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
मध्य प्रदेश: जमीन पर कब्जा करने के लिए आदिवासी महिला को जिंदा जलाया: