अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कर्नाटक के जनादेश ने मोदी को खारिज किया: जनादेश राहुल के भारत जोड़ो आंदोलन का समर्थन: प्रमोद तिवारी

राहुल गांधी से मुलाकात कर कर्नाटक की प्रचंड जीत की मुबारकबाद देते हुए राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी




लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता, स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कर्नाटक में बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कहा है कि इस चुनाव परिणाम से देश में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहीम को जोदार मजबूती मिली है। उन्होने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 1978 की तरह एक बार फिर यह संदेश दिया है कि देश में प्रजातंत्र को बचाने तथा मंहगाई और बेरोजगारी व तानाशाही के खिलाफ विपक्ष को देशहित में एकजुट हो जाना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से दस दिन तक कर्नाटक में जनसभाओं और रोडशो यहां तक कि आखिरी तीन दिनों में डेरा डाला उसके बावजूद भाजपा की करारी हार जनता के बीच मोदी के प्रति गहरे अविश्वास का भी स्पष्ट संकेत है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणाम के बीच जिस तरह से विपक्षी एकता मजबूत हो रही है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अगले लोक सभा चुनाव में भाजपा सौ के भीतर सिमट कर रह जाएगी। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से रविवार को यहां जारी बयान में बताया गया है कि कांग्रेस की कर्नाटक में भारी बहुमत की जीत को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी से मिलकर उन्हे जनता के बीच सच की आवाज मजबूती से उठाने के लिए शुभकामनांए सौंपी। श्री तिवारी ने कर्नाटक के भारी जीत पर कार्यकर्ताओं की भी हौसला आफजाई करते हुए कहा कि जनता के हितों में वह कांग्रेस के देश में प्रजातांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए चलाए जा रहे संघर्ष को और धार दे। प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ की लालगंज नगर पंचायत में भी लगातार दूसरी बार विधायक मोना के नेतृत्व में विकास के मिशन के प्रति मजबूत भरोसा जताने के लिए कार्यकर्ताओं तथा नगर वासियों के प्रति आभार भी जताया है।

About Author