
लखनऊ। आज तक के चुनावी मंच पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अगले मुख्यमंत्री के तौर पर अपना दावा छोड़ दिया और साथ ही यह भी कहा 10 मार्च के बाद योगी आदित्यनाथ ही अगले मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेंगे।
‘क्या योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे’ एंकर के इस सवाल पर मौर्य ने कहा, “पूरा विश्वास रखें बीजेपी के मुखिया के रूप में आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में हम फिर मजबूती से आगे बढ़ेंगे.”
कहा ओमप्रकाश राजभर तो नहीं मनाएंगे
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को भाजपा के लिए गैर जरूरी बताते हुए कहा उन्हें मनाने की कभी कोई कोशिश नहीं हुई और ना आगे कोई कोशिश की जाएगी।
पार्टी जहां से कहेगी चुनाव लड़ लूंगा
“मेरी इच्छा है कि मैं चुनाव लड़कर विधानसभा में आयुं. ये इच्छा मैंने पार्टी को बता दी है. पार्टी जहां से कहेगी, वहां लडूंगा.”
More Stories
चहेतों के लिए जल निगम के जूनियर इंजीनियर ने उड़ाई नियम कानूनों की धज्जियां:
अपने एक अनोखे कारनामे से फिर चर्चा में है संजय भूसरेड्डी
महाराष्ट्र: तो क्या इस बार भी विफल हो जाएगा ऑपरेशन लोटस! कई विधायकों ने एकनाथ शिंदे पर लगाया बंधक बनाने का आरोप।