नई दिल्ली। नागालैंड की राजधानी कोहिमा से दूसरे दिन की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सभी धर्म को मानता हूं और मेरी दृष्टि में दया करुणा प्रेम सत्य ही वास्तविक धर्म है मैं इसी धर्म पर चल रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यदि धर्म को मानना है तो धर्म के बताए रास्ते पर चलना भी चाहिए।
अयोध्या में कांग्रेस के नेताओं के न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अयोध्या जाने के लिए किसी को मना नहीं किया गया है सब अपने सुविधा और समय के अनुसार जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि सभी लोगों को न्याय से जोड़ने के लिए और सत्य प्रेम करुणा और दया की भावना जागृत करने के लिए यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत