लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभा जीत वर्मा को क्लीन चिट देकर बचाने की अपर मुख्य सचिव संजय भूस रेड्डी और एडिशनल कमिश्नर सत्यप्रकाश के प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है। लोकायुक्त ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा को नोटिस जारी कर परिवार समेत चल अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। लोकायुक्त ने आरोपी सभा जीत वर्मा को जवाब दाखिल करने के लिए 17 मई तक का समय दिया है।
अपर मुख्य सचिव भूस रेड्डी द्वारा आय से अधिक संपत्ति और कई तरह के भ्रष्टाचार के मामले में फंसे सभा जीत वर्मा का सेवा विस्तार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए अपर मुख्य सचिव कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर द्वारा आरोपी को क्लीन चिट दिए जाने के मामले की जांच भी लोकायुक्त कर सकते हैं।
More Stories
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे:
भाजपा नेता को मातृ शोक: