
लखनऊ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभा जीत वर्मा को क्लीन चिट देकर बचाने की अपर मुख्य सचिव संजय भूस रेड्डी और एडिशनल कमिश्नर सत्यप्रकाश के प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है। लोकायुक्त ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा को नोटिस जारी कर परिवार समेत चल अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। लोकायुक्त ने आरोपी सभा जीत वर्मा को जवाब दाखिल करने के लिए 17 मई तक का समय दिया है।

अपर मुख्य सचिव भूस रेड्डी द्वारा आय से अधिक संपत्ति और कई तरह के भ्रष्टाचार के मामले में फंसे सभा जीत वर्मा का सेवा विस्तार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए अपर मुख्य सचिव कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर द्वारा आरोपी को क्लीन चिट दिए जाने के मामले की जांच भी लोकायुक्त कर सकते हैं।
More Stories
योगी आदित्यनाथ के भाषण पर सत्तापक्ष की ठंडी प्रतिक्रिया : क्या लखनऊ के सियासी मौसम बदलने वाला है
यूपी में 1 हजार primary school बन्द करने की तैयारी। इनमे सात सौ प्रायमरी और 300 अपर प्रायमरी शामिल:
प्रेमानन्द ने संघप्रमुख से कहा : सनातन धर्म में व्यसन व्यभिचार और हिंसा के लिए कोई जगह नही होनी चाहिए