
यमुनानगर हरियाणा।हरियाणा में जहरीली शराब से यमुनानगर जिले में हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को यमुनानगर में खंड सरस्वती नगर के थाना छप्पर क्षेत्र के सारन गांव में जहरीली शराब से एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं बिलासपुर के मंगलौर और पंजेटो के माजरा गांव में भी एक-एक की जान चली गई। इससे पहले यमुनानगर में नौ लोगों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है, ऐसे में अब तक जिले में मौतों आंकड़ा 17 हो चुका है।
उत्तर प्रदेश में भी होती है अवैध शराब की तस्करी:
हरियाणा के शराब तस्करों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश में भी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ प्रयागराज झांसी अलीगढ़ बस्ती मुरादाबाद मिर्जापुर तथा बलिया में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि आबकारी महकने के ही कई बड़े अधिकारी शराब तस्करों के सिंडिकेट में शामिल है।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
अगले 48 घंटे में यूपी बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: दक्षिण भारत में जारी है भारी बरसात