नई दिल्ली। इलेक्टोरल बांड के बाद सवालों से घिरी भाजपा पर एक और गंभीर आरोप लगा है। नामचीन वेबसाइट न्यूज़ लॉन्ड्री की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद 30 से ज्यादा कंपनियों ने भारतीय जनता पार्टी को 350 करोड रुपए से ज्यादा चंदा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण भारत की एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने प्रूवन ट्रस्ट के माध्यम से भाजपा को 89 करोड रुपए तब चंदा दिया जब उस के कार्यालय और डायरेक्टर्स के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की।
इसी तरह अरुणाचल प्रदेश की एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद कंपनी की ओर से भारतीय जनता पार्टी के लिए इलेक्टोरल बांड की खरीद की गई। भाजपा के लिए इलेक्टोरल बांड खरीदने के बाद इसी कंपनी को अरुणाचल प्रदेश में बहुत बड़ा ठेका मिला।
न्यूज़ लॉन्ड्री के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय इनकम टेक्स और cbi ने जिन कंपनी ऊपर छापे की कारवाई की उन सभी कंपनियों ने बाद में भाजपा को करोड रुपए चंदे दिए।
सोशल मीडिया के विभिन्न वेबसाइट पर यह खबर चलने के बाद केंद्र सरकार विपक्ष के नेता ने पर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से जमकर वसूली कर रही है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: