नई दिल्ली। बाबा रामदेव के एक बयान के बाद हंगामा मच गया है। उन्होंने अपने एक कार्यक्रम के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग जातियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ओबीसी की ऐसी की तैसी मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं। मैं बेबी हूं द्विवेदी हूं त्रिवेदी हूं चतुर्वेदी हूं।
उनके इस बयान के बाद जहां पिछड़ी जात के नेताओं में भारी आक्रोश है वहीं ब्राह्मण महासभा ने भी उनके इस दावे पर आड़े हाथों लेते हुए निंदा की है।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: