
लखनऊ। पहले राजा भैया पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अब रानी भानवी ने अब एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है।
भानवी सिंह की तरफ से लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में डाली गई अर्जी में आरोप लगाया गया है कि सारंग इंटरप्राइजेज नाम पर खरीदी गई संपत्ति में उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कब्जा कर लिया गया है। रानी भानवी ने जो याचिका कोर्ट में दाखिल की है उसमें एमएलसी गोपाल जी के साथ-साथ गौरीगंज जनपद के जामो ग्राम सभा के के प्रधान अनिल सिंह और राजा भैया के ड्राइवर रोहित सिंह और रानी भानवी ने अपने कुक रामदेव पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
एमएलसी गोपाल जी से है पुरानी अदावत
बताया जाता है कि रानी भानवी गोपाल जी को कभी पसंद नहीं किया समय-समय पर उनके विरुद्ध प्रतिक्रिया देती रही और आरोपभी लगती रही लेकिन रानी भानवी के लगाए आरोपों को राजा भैया ने हमेशा खारिज किया और गोपाल जी के साथ मजबूती से खड़े रहे। इससे पहले भी दिल्ली में संपत्ति विवाद को लेकर गोपाल जी के विरुद्ध एक मुकदमा दायर कर चुकी है।
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला