
आगरा। उत्तर प्रदेश में महिलाएं किस तरह असुरक्षित है उसकी मिसाल आगरा में देखने को मिली। यहां सिपाही की लड़की को बंधक बनाकर आरोपी ने दिन में कई बार बलात्कार किया और फिर शाम को उसी के दुपट्टे से का गला घोट दिया। रात भर लड़की के शव के पास बैठा रहा और सुबह होने पर जब उसके मां-बाप घर आए तो बाप ने लड़की का शव ठिकाने लगाने में उसकी न केवल मदद की बल्कि लड़की का शव रजाई में लपेटकर सुनसान इलाके में पेट्रोल छिड़ककर सबूत मिटाने की कोशिश की। इस दौरान पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की नजर जल रही लाश पर पड़ी उसने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की इसी दौरान लड़की के कपड़े के कुछ हिस्सों से उसकी पहचान हो गई। आरोपी की पहचान आशीष कुमार पुत्र मुकेश के रूप में हुई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने के आरोप में आरोपी आशीष की मां की भी तलाश हो रही है
More Stories
प्रयागराज: भूमि विवाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक: कहा – डीएम मनमानी फैसले कर रहे हैं और भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे है
मौलवियों और फकीरों की मदद करेगी योगी सरकार : पुरोहित कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों में मौलवी और फकीर भी शामिल
50 वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया संकट: जबरन रिटायर करने की तैयारी