नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बाद आरबीआई ने भी पुरानी पेंशन की मांग करने वाले करोड़ो कर्मचारियों को झटका दिया है। अपनी एक रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा है कि पुरानी पेंशन के लिए अब कोई गुंजाइश नहीं है यदि राज्य सरकारे इसको लागू करती हैं तो वह तबाह हो जाएगी।
Pension Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने महंगाई भत्ते (DA) से संबद्ध पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर आगाह किया है. उसने कहा है कि इसे लागू करने से राज्यों के वित्त पर काफी दबाव पड़ेगा और विकास से जुड़े खर्चों के लिए उनकी क्षमता सीमित होगी. रिजर्व बैंक की ‘राज्यों के वित्त: 2023-24 के बजट का एक अध्ययन’ विषय पर जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि समाज और उपभोक्ता के लिहाज से अहितकर वस्तुओं और सेवाओं, सब्सिडी और अंतरण तथा गारंटी पर प्रावधान से उनकी वित्तीय स्थिति गंभीर स्थिति में पहुंच जाएगी.
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: