
प्रतापगढ़ द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राजकीय अक्षम विद्यालय भंगवा चुंगी में दिव्यांग बच्चों के साथ होली की खुशियां बांटने की कोशिश की गई ।क्लब के इंटरनेशनल कमेटी चेयरमैन रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में होली की खुशियां दिव्यांग बच्चों के साथ मना कर उन सब को उपहार दिए गए। रोशन लाल ने सभी से होली का त्यौहार एकता के साथ मना कर भाई चारा बनाकर त्यौहार को सार्थक करने का निवेदन किया।बच्चे उपहार पाकर फूले नहीं समा रहे थे सभी बच्चों को आज गुझिया, नमकीन, मिठाई, चिप्स, मट्ठी, फल आदि देकर उत्साहवर्धन किया गया।
इंटरनेशनल कमिटी चेयरमैन रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हमारा तो इन बच्चों के बिना हर त्यौहार अधूरा है आज इन दिव्यांग बच्चों के साथ होली की जो खुशियां मिली वह घर पर भी नहीं मिल सकती। उपहार पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्लब की यह सोच है कि इन दिव्यांग बच्चों को कोई सुविधा में कमी ना होने पाए इसीलिए आज होली के सभी सामान लेकर इन दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां मनाई गई। बच्चों ने होली गीत भी गाया इस अवसर पर पूनम गुप्ता, शिल्पी, संगीता, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, डॉ दयाराम मौर्य, विवेक कुमार, देवेंद्र कुमार, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल आदि क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप: शनिवार को बिके सिर्फ दो टिकट
Agartala: Viplav kumar dev exists as cm : congress blames on BJP Government
विप्लव देव को मुख्यमंत्री के समान सुविधाएं क्यों दी गई है? पब्लिक के पैसे का दुरुपयोग कर रही है भाजपा सरकार – सुदीप राय बर्मन