राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती ने बोला योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर थे यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए साथ ही साथ अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात की।
योगी आदित्यनाथ से नाराज डॉक्टर रामबिलास वेदांती :
डॉ रामविलास वेदांती ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि आप तो हमारे लोगों की सुनते नहीं। अधिकारियों को अपने छूट दे रखी है। अधिकारियों की मनमानी के चलते अयोध्या के साधु संत खून के आंसू हो रहे हैं। आश्रम में सारी व्यवस्था ठप हो गई है। रामविलास वेदांती ने कहा कि आपके आने के बाद अयोध्या में चारों तरफ ना के बंदी शुरू हो जाती है और यहां तक की आश्रम में अनाज भी नहीं पहुंच पाता बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। डॉ रामविलास वेदांती का योगी पर ऐसे समय में हमला हुआ है जब अयोध्या में सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा