
लखनऊ। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। कहां जा रहा है कि व्हाट्सएप नंबर 888 40 60 9068 जो किसी दीपक पांडे का बताया जा रहा है उसने अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की डीपी लगा कर अमेजन का गिफ्ट कार्ड खरीदने का संदेश भेजना शुरू कर दिया। जब यह संदेश वायरल होने लगा तो अपर मुख्य सचिव सामने आए और सफाई देने लगे। उन्होंने अपने शुगर केन फेसबुक पेज पर सफाई देते हुए लिखा कि
किसी जालसाज ने अपने मोबाइल नंबर: +918840609068 पर श्री संजय आर.भूसरेड्डी Sanjay Bhoosreddy अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी विभाग, उ.प्र. शासन की फ़ोटो को अपने WhatsApp DP पर लगाकर Amazon India का गिफ्ट कार्ड खरीदने का संदेश भेज रहा है, जो कि पूर्णतया फ्रॉड है।
अतः उक्त के क्रम में आपसे अनुरोध है कि आप इस तरह के किसी झांसे में न आएं और यदि किसी तरह की कोई अनियमितता हुई है तो तुरंत संबंधित थाने में उसकी एफ.आई.आर. दर्ज कराएं और हमें भी अवगत कराएं।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्वयं संजय भूसरेड्डी ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई या नहीं।
More Stories
हाथरस के व्यापारी से प्रतापगढ़ के तीन सिपाहियों ने 4 किलो चांदी लूटी: लूट के माल के साथ गिरफ्तार
नई दिल्ली: आनंद विहार थाने में घुसकर बदमाशों ने दिल्ली पुलिस को जमकर पीटा: रहम की भीख मांगते दिखे पुलिस कांस्टेबल
गिट्टी चोरी में योगी के कैबिनेट मंत्री को अदालत ने सुनाई सजा: सजा का ऐलान होते ही कोर्ट से भागे राकेश सचान