
लखनऊ। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी श्रीवास्तव की कार्यप्रणाली से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य मुक्त करने का जो आदेश दिया था उसी क्रम में कल देर शाम का कई जिलाधिकारी हटाए गए। सिद्धार्थ नगर के जिला अधिकारी संजीव रंजन को प्रतापगढ़ का नया जिला अधिकारी बनाया गया है जबकि निवर्तमान जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत रखा गया है।
इसी तरह रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को खनिज विभाग का निदेशक बनाया गया है।

More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :